छपरा के वीर सपूत मोहम्मद इम्तियाज ने पाकिस्तान से लड़ते हुए दी शहादत, नेताओं ने परिजनों को दी सांत्वना

  • Post By Admin on May 11 2025
छपरा के वीर सपूत मोहम्मद इम्तियाज ने पाकिस्तान से लड़ते हुए दी शहादत, नेताओं ने परिजनों को दी सांत्वना

पटना : बिहार के छपरा जिले के गरखा प्रखंड स्थित नारायणपुर गाँव के रहने वाले बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मो. इम्तियाज ने पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहादत दी। 10 मई, 2025 को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एसके पूरा सेक्टर (कश्मीर) में गोलीबारी शुरू की, जिसमें मो. इम्तियाज वीरगति को प्राप्त हो गए।

मो. इम्तियाज 1987 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं - दो बेटियाँ और दो बेटे। इम्तियाज अपने जीवनकाल में तीन बच्चों की शादी कर चुके थे। उनके छोटे भाई मो. गुलाम मुस्तफा भी 1994 में बीएसएफ में शामिल हुए थे, जबकि सबसे छोटे भाई मो. असलम सऊदी अरब में रहते हैं।

शहादत की खबर मिलते ही पूरे गाँव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शहीद के घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देने पहुँचे। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. नजरे इमाम, जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, राहुल पासवान, अजय माँझी, नीरज कुमार सिंह, संतोष सिंह, दीपु सिंह, रितेश राय, पवन सिंह, विवेक शर्मा, सुभाष राम और मनोज पटेल भी शामिल थे।

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी शहीद के भाई गुलाम मुस्तफा से फोन पर बात की और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में शहीद हुए मो. इम्तियाज की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाएगा और उनके परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।