बाइक सवार ने फेरीवाले के चुरा लिए कम्बल, CCTV में कैद हुई घटना

  • Post By Admin on Dec 09 2024
बाइक सवार ने फेरीवाले के चुरा लिए कम्बल, CCTV में कैद हुई घटना

मुजफ्फरपुर : जिले के अघोरिया बाजार के प्रोफेसर कॉलोनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बाइक सवार ने खुलेआम एक फेरीवाले से उसकी बाइक पर रखा कम्बल चोरी कर लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब पुलिस के लिए एक अहम सबूत बन चुकी है।

घटना उस समय हुई जब एक फेरीवाला अपने कुछ सामान को एक घर के बाहर अपने बाइक पर रख कर कुछ सामान घर के अंदर लेकर बेचने गया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने मौका देखकर उसकी 2 कम्बल उड़ा लिया। बाइक पर सवार युवक ने बहुत ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरी की यह वारदात पूरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार युवक फेरीवाले के बाइक के पास आता है और चुपके से उसका सामान चुरा लेता है। इसके बाद वह तेजी से अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो जाता है।