बाइक ने युवक को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल 

  • Post By Admin on Feb 04 2025
बाइक ने युवक को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल 

समस्तीपुर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर दाल मिल के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हुए और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान संजय के रूप में हुई है। वह सड़क पर चल रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी और बाइक सवार तुरंत फरार हो गया। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। इसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज जारी है।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना स्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सदर अस्पताल में घायल युवक संजय का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।