बिहार में सीबीआई के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा जारी

  • Post By Admin on May 08 2018
बिहार में सीबीआई के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा जारी

बिहार : पूर्वी चंपारण के केसरिया में करोड़ो के चिट फंड के मामले में सीबीआई ने बड़ी करवाई की है ।  इस छापा के दौरान जमीन के कागजात एवं बैंक अकाउंट समेत अनेक अहम सुराग सीबीआई के हाथ लगे है । सीबीआई रांची की टीम ने केसरिया के फुलतकिया गांव में छापेमारी कर विजय के घर से 13 करोड़ के जमीन के कागज बरामद किए । विजय के द्वारा कम समय में जमाधन को दुगुना करने का चिटफंड कंपनी चलाया जाता था । इस मामले की शिकायत मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ सीबीआई ने केसरिया थाने के फुलतकिया गांव के तीन घरों में एक साथ छापेमारी कर फुलतकिया गावं के विजय गुप्ता, गुड्डू कुमार एवं मंजय कुमार के घर को सीबीआई टीम ने अपने अंदर में लेकर गहन जांच की हालांकि सीबीआई के पहुंचने की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गये । सीबीआई टीम के सदस्यों ने विजय गुप्ता के घर से दिल्ली में करीब 13 करोड़ रुपये के फ्लैट का कागजात बरामद किए साथ ही दो अन्य के घर से कई पासबुक एवं जमीन के कागजात भी बरामद किए गए है । इस कागजात को जब्त कर सीबीआई टीम अपने साथ ले गयी । चीटफंड मामले में आज हुई छापेमारी की जानकारी देते हुए सीबीआई रांची टीम के इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले सीबीआई द्वारा तीनों आरोपियों को दो-दो बार नोटिस जारी किया गया था जिसमें इन आरोपियों द्वारा सीबीआई कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था लेकिन आरोपियों के द्वारा ऐसा न करने की स्थिति में आज की कार्रवाई हुई है । सीबीआई इंस्पेक्टर के द्वारा बताया गया कि इन आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कुछ साल पूर्व नई दिल्ली में हिंदुस्तान एग्रो लिमिटेड नामक एक चीटफंड कंपनी खोलकर कम समय में धन को दुगुना करने का लोभ देकर हजारों लोगों का करोड़ों रुपया जमा करा चंपत हो लिए । उन्होंने बताया कि चीटफंड का यह खेल करोड़ों रुपए का है जिसमें सीबीआई की कार्रवाई जारी है । छापे के दौरान सीबीआई की छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर श्री सिंह के साथ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सहायक इंस्पेक्टर विवेक कुमार, मुजफ्फरपुर पुलिस के कुछ पदाधिकारी सहित केसरिया थाने के जीतेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ  उपस्थित थे ।