बिहार की चर्चित नवरुणा हत्याकांड में सीबीआई ने 6 लोगों को भेजा जेल

  • Post By Admin on Apr 29 2018
बिहार की चर्चित नवरुणा हत्याकांड में सीबीआई ने 6 लोगों को भेजा जेल

मुज़फ्फरपुर: ज़िले के घिरनी पोखर स्थित अतुल्य चक्रवर्ती के आवास से 18 सितंबर 2012 की रात को उनकी 12 वर्षीय पुत्री नवरुणा का अपहरण हो गया । जिसके कुछ दिन बाद 26 नवंबर 2012 को उनके आवास के पास नाले से कुछ हड्डियां बरामद की गई जिसके डीएनए जांच के बाद बताया गया कि ये हड्डियां नवरुणा की है हालांकि इसके बाबजूद भी अतुल्य चक्रवर्ती का कहना है कि ये हड्डियां इनकी बेटी की नहीं है । यह मामला को दबाने के लिए की गई साजिश है ।

इस पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस फिर सीआईडी उसके बाद फरवरी 2015 में में सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया । हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सितंबर 2017 तक जांच पूरी कर लेनी है । इसके बाबजूद अभी तक मामला अधर में पड़ा था हालांकि सीबीआई ने इस मामले में एक कदम उठाते हुए 6 लोगो को एक साथ गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । लेकिन गिरफ्तारी किस आधार पर की गई यह बात किसी अधिकारी ने नहीं बताया । वहीं इस मामले में गिरफ्तार आलम शब्बू ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि सीबीआई से ही हकीकत पूछ लीजिए वहीं बिक्कू शुक्ला का कहना था कि सीबीआई ने कहा कि आप जमीन खरीद-बिक्री का कार्य करते है इसलिए आपको गिरफ्तार किया जा रहा है । श्री शुक्ला का कहना था कि जमीन खरीद-बिक्री का तो अब काम तक नहीं करते है । सीबीआई के द्वारा पूछताछ के नाम पर बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं जिले में इनलोगों की गिरफ्तारी के बाद से माहौल एकदम बदल सा गया है । कुछ लोगो का कहना था कि सीबीआई के द्वारा कुछ पता न लगने के कारण इनलोगों की गिरफ्तारी की गई है ताकि किसी भी तरह केस को ख़त्म किया जा सके ।