शराब बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसवाले जख्मी
- Post By Admin on Oct 10 2024

कटिहार : बिहार में एक बार फिर पुलिस की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया हैं। कटिहार जिले में अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में दो पुलिसवाले जख्मी भी हुए
हैं।
दरअसल कटिहार जिले के सेमापुर में शराब बरामद करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया है। इस हमले में दो पुलिस पदाधिकारी जख्मी भी हो गए हैं। जख्मी पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ कुमार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि शराब बरामद करने के लिए पुलिस गई थी और पुलिस ने शराब बरामद भी कर लिया था। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे जो दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।
घटना स्थल पर डीएसपी के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच चुके हैं और मामले में आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।