एएलटीएफ-03 टीम के 7 कर्मियों की गिरफ्तारी, शराब की चोरी के आरोप में कार्रवाई

  • Post By Admin on Nov 19 2024
 एएलटीएफ-03 टीम के 7 कर्मियों की गिरफ्तारी, शराब की चोरी के आरोप में कार्रवाई

वैशाली : जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एएलटीएफ-03 टीम के सात कर्मियों को शराब चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थानान्तर्गत एएलटीएफ-03 टीम द्वारा विभिन्न छापेमारी के दौरान बरामद की गई शराब में से कुछ शराब टीम के सदस्य अपने पास चोरी से रख लेते हैं। जिसे वे या तो स्वयं पीने के लिए रखते हैं या फिर बेच देते हैं। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महुआ थाना पुलिस और अनु०पु०पदा० महुआ की टीम ने एएलटीएफ-03 के आवासन स्थल पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 32.50 लीटर देशी शराब और पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की एक बोतल (500 ml) भी बरामद की गई।

महुआ थाना में कांड दर्ज कर एएलटीएफ-03 टीम के सभी सात कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कर्मियों में से स०अ०नि० निसार अहमद, PTC-168 मुकेश कुमार, सि0/1077 प्रिया रानी, गृहरक्षक महेश राय, रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार और गृहरक्षक रत्नेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना एएलटीएफ-03 टीम की निष्कलंक छवि को प्रभावित कर सकती है और पुलिस विभाग द्वारा इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।