180 करोड़ की ऐतिहासिक चोरी : 7 आरोपी गिरफ्तार, भारत तक पहुंचे तार

  • Post By Admin on Jan 13 2026
180 करोड़ की ऐतिहासिक चोरी : 7 आरोपी गिरफ्तार, भारत तक पहुंचे तार

नई दिल्ली : कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी के मामले में पील क्षेत्रीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 20 मिलियन डॉलर से अधिक यानी करीब 180 करोड़ रुपए मूल्य के सोने की ईंटों की चोरी से जुड़ा है। इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच “प्रोजेक्ट 24K” के तहत की जा रही है, जिसमें भारत से जुड़े कनेक्शन भी सामने आए हैं।

पुलिस के अनुसार, 43 वर्षीय अरसलान चौधरी को टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वह दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से कनाडा पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि चौधरी का कोई स्थायी पता दर्ज नहीं है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

मामला 17 अप्रैल, 2023 का है, जब स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एक विमान टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। विमान में लगभग 400 किलोग्राम .9999 शुद्धता वाला सोना था, जो करीब 6,600 सोने की ईंटों के बराबर है। इस खेप की अनुमानित कीमत 20 मिलियन डॉलर से अधिक आंकी गई थी। इसके साथ ही करीब 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा भी भेजी गई थी।

हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इस कीमती माल को एयरपोर्ट परिसर के एक अलग स्थान पर ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में इसके रहस्यमय तरीके से गायब होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच शुरू की और सीमा पार नेटवर्क की पड़ताल की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने इस चोरी में शामिल दस लोगों की पहचान की, जिन पर आरोप तय किए गए या उनके खिलाफ वारंट जारी किए गए। इनमें ब्रैम्पटन निवासी 33 वर्षीय सिमरन प्रीत पनेसर का नाम भी शामिल है। पनेसर एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी रह चुका है और उस पर आरोप है कि उसने एयरलाइन के सिस्टम में हेरफेर कर माल की पहचान की और उसे दूसरी दिशा में मोड़ने में मदद की।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और भारत समेत अन्य देशों से जुड़े संभावित लिंक की भी गहराई से जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में इस बहुचर्चित सोना चोरी कांड में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।