अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

  • Post By Admin on Jan 13 2026
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

मुजफ्फरपुर :सिविल कोर्ट के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं महेश प्रसाद सिन्हा एवं सियावर शाही के निधन पर मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। यह शोकसभा दोपहर तीन बजे बार लाइब्रेरी हॉल में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की।

शोकसभा के दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात अधिवक्ताओं ने अपने दिवंगत साथियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए स्वयं को न्यायिक कार्यों से अलग रखा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। शोकसभा में केशव कुमार, विनोद कुमार, महेश पांडेय, जयमंगल प्रसाद, सुधीर कुमार ओझा, सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार, विभूतिनाथ झा, श्वेता कुमारी, भारत भूषण, बेबी कुमारी, शिल्पी कुमारी, मो. अकील, आशुतोष चंदन, रविंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भी दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी।

वक्ताओं ने कहा कि महेश प्रसाद सिन्हा और सियावर शाही निष्ठावान, कर्मठ एवं न्यायप्रिय अधिवक्ता थे, जिनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके असामयिक निधन से अधिवक्ता समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।