निजी जमीन पर कब्जे का आरोप, भू-माफिया से पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार
- Post By Admin on Dec 13 2025
लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड, वार्ड संख्या–20 निवासी भोला प्रसाद एवं अन्य ने निजी गैर मजरूआ जमीन से जबरन बेदखल किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में माननीय विजय कुमार सिन्हा को आवेदन सौंपा गया है।
आवेदन के अनुसार, पीड़ित परिवार का दावा है कि उनके पूर्वज स्वर्गीय मौजी साव एवं उनके पिता स्वर्गीय महावीर साव पिछले करीब 100 वर्षों से थाना संख्या–125, तौजी संख्या–40, खाता संख्या–426, खसरा संख्या–372, रकवा 72 डी० की भूमि पर अपने स्वामित्व और कब्जे में रहे हैं। उक्त भूमि पर शहरवासियों की आजीविका से जुड़ी कई दुकानें स्थित हैं, जिनमें उनके परदादा को पूर्व से ही 10x10 यानी 100 वर्गफीट का भूखंड प्राप्त था, जिस पर आज भी उनका कब्जा बना हुआ है।
पीड़ितों का कहना है कि यह भूमि निजी स्वामित्व की है और इसी स्थल पर वे वर्षों से छोटे स्तर पर स्थायी कपड़े का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। आरोप है कि नया बाजार, वार्ड संख्या–23 निवासी श्याम सुंदर टिबड़ेवाल द्वारा कथित रूप से भू-माफिया की तरह दबदबा बनाकर जबरन उक्त स्थल से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करने पर गंभीर परिणाम और खून-खराबे की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
इस मामले में आवेदक भोला प्रसाद, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश, दिनेश मोदी और ओम प्रकाश मोदी ने प्रशासन से मांग की है कि पूर्व स्वामित्वधारी के वंशजों को उनका वैध अधिकार दिलाया जाए तथा आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अवैध कब्जे को लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मामले ने क्षेत्र में निजी भूमि पर कब्जे और भू-माफिया की गतिविधियों को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक सख्ती की मांग को हवा दे दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है।