विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली में भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐक्टू ने सौंपा ज्ञापन
- Post By Admin on Aug 01 2024

मुजफ्फरपुर: बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की बहाली प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) ने जिलाधिकारी और डीईओ को ज्ञापन सौंपा है। ऐक्टू के प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव मनोज कुमार यादव, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, और माले जिला कमिटी सदस्य असलम रहमानी शामिल थे।
मनोज कुमार यादव ने कहा कि विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली में रसोइयों को प्राथमिकता देने की बात है, इसलिए हमारी मांग है कि बहाली प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लेन-देन पर रोक लगाई जाए। साथ ही, रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत रसोइयों की नियुक्ति उसी विद्यालय में की जाए जहां वे पहले से कार्यरत हैं।
परशुराम पाठक ने कहा कि रात्रि प्रहरी की बहाली में स्थानीयता और अच्छे चरित्र वाले (नशा मुक्त और गैर दबंग) लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि रात्रि प्रहरी की बहाली विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से होनी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मोदी-नीतीश सरकार में 2.40 लाख विद्यालय रसोइयों को दैनिक 50 रुपये की मानदेय राशि पर कार्य करवाया जा रहा है, जो बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। समाज के गरीब और दलित-अति पिछड़े समुदाय की महिला रसोइयों को इस महंगाई के दौर में 1650 रुपये मासिक मानदेय पर काम करना पड़ रहा है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि इस अपमानजनक मानदेय राशि के स्थान पर प्रति माह 12 महीने के लिए 10,000 रुपये मानदेय दिया जाए।