अधिवक्ता की मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस से लगाया कार्यवाही की गुहार
- Post By Admin on Dec 31 2024

मोतिहारी : जिले के बासमनपुर ग्राम निवासी अधिवक्ता कुमोद कुमार ने बीते 24 दिसंबर को मोतिहारी सिविल कोर्ट में काम के लिए जाते समय अपनी हीरो स्प्लेन्डर प्लस मोटरसाइकिल को जिला विधिज्ञ संघ के पार्किंग स्थल पर पार्क किया था लेकिन जब वह अपने काम से वापस लौटे, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को पार्किंग में नहीं पाया और काफी देर तक उसे ढूंढते रहे लेकिन उनका वाहन कहीं दिखाई नहीं दिया। उन्होंने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी और मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिवक्ता कुमोद कुमार ने इस घटना के संदर्भ में मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष को आवेदन भेजा है। जिसमें उन्होंने चोरी की घटना का विवरण दिया और पुलिस से उचित कानूनी कार्यवाही की अपील की है। उनकी मोटरसाइकिल काले रंग की हीरो स्प्लेन्डर प्लस चोरी हो गई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।