शराब पीते विडियो वायरल होने पर चौकीदार पर हुई कार्रवाई, भेजा गया जेल
- Post By Admin on Nov 20 2024

वैशाली : बीते मंगलवार को लालगंज थाना में तैनात चौकीदार नरेश राम का एक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें वह शराब पीते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने इस वीडियो की जांच आदेशित की। जांच में पाया गया कि चौकीदार द्वारा शराब पीने की बात सही है। इसके बाद, पुलिस द्वारा उक्त चौकीदार को थाने लाकर ब्रेथ एनालाईजर मशीन से जांच की गई। जिसमें अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि हुई। प्रारंभिक कार्रवाई के तहत मामला दर्ज किया गया और चौकीदार नरेश राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और यह सुनिश्चित होगा कि विभाग के कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से करें।