केसरिया में 20 हजार का इनामी अपराधी अभिषेक गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 15 2024

मोतिहारी : चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में केसरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने गुरुवार को बीस हजार के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
आपको बता दे कि, गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पहले से केसरिया थाने में पॉक्सो एक्ट एवं संग्रामपुर थाने में लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज है. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से केसरिया पुलिस ने चैन की सांस ली है. आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया.
छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ केसरिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, पीएसआई अभिषेक कुमार उपाध्याय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.