घाटी में फिर सर उठाने लगे हैं आतंकी
- Post By Admin on Jun 22 2018

जम्मू कश्मीर: भाजपा और पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद घाटी के हालात बदलने लगे हैं। त्राल बस स्टैंड के पास आतंकियों ने किया फिर से हमला सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर बोला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग भी की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
बताते चलें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के सरगना सहित चार आतंकी ढेर हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षबलों के बीच श्रीगुफवारा में एक गांव में मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने मारे गए एक आतंकवादी की पहचान दाऊद के रूप में की है। वह आईएसजेके का प्रमुख था। यह संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। मुठभेड़ में घायल तीन आम नागरिकों की हालत नाजुक बताई गई है।