छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
- Post By Admin on Mar 10 2025

लखीसराय : कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पंजाबी मोहल्ला में सोमवार को छेड़खानी के आरोप में एक युवक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान कुणाल कुमार (20), पुत्र बमबम प्रसाद दास, निवासी पंजाबी मोहल्ला के रूप में हुई है। हालांकि, मारपीट का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व भी पीड़ित को इसी आरोप में पीटा गया था।
पीड़ित का कहना है कि स्थानीय लोग बेवजह उन पर गलत आरोप लगाकर बार-बार मारपीट कर रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम की सत्यता की पड़ताल कर रही है।