अवैध तरीके से बालू खनन में लगे मजदूर की बालू में दबने से मौत
- Post By Admin on Nov 20 2024

लखीसराय : जिले के किऊल थाना क्षेत्र के घोषीकुंडी गांव स्थित किऊल नदी में बुधवार की सुबह अवैध बालू खनन में लगे मजदूर के बालू में दबकर मौत होने का मामला सामने आया है। घटना सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है। हालांकि बीच नदी मे टिला दो थाना क्षेत्र के मामला होने के संदेह मे किउल थाने की पुलिस तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। बालू खनन माफिया मृतक के परिजन को विश्वास में लेकर मामला को रफा दफा करने के प्रयास में जुटे रहे।
स्थानीय लोग के अनुसार मजदूर की मौत अवैध खनन में लगे जेसीबी चालक के लापरवाही से बताई जा रही है। मृतक की पहचान तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी विनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ गोल्डन के रूप में हुई है। तीन घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो शव को लेकर सड़क जाम करने की सोच रहे थे।
स्थानीय ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन माफिया सरकार के निर्धारित क्षेत्र से बाहर जेसीबी से मिट्टी हटाकर गड्ढा कर जान जोखिम में डलवाकर मजदूर के सहयोग से बालू निकल रहे थे। इसी दौरान धसान गिरने से गोल्डन गड्ढे में दब गया। गड्ढे में दबे मजदूर को छोड़ बालू माफिया जेसीबी चालक सहित मौके से फरार हो गया। जिसके कारण उनकी मौत मौके पर ही हो गई।
मृतक के साथ काम कर रहे अन्य मजदूर की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से मृतक के शव को बाहर निकाला। मजदूरों की माने तो जेसीबी चालक मौके से फरार ना होकर तत्काल बालू हटाकर मजदूर की जान बचा सकता था। इधर लगभग 8:30 बजे के बाद मौके पर पहुंची किऊल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू कुमार ने लगातार हो रही ऐसी वारदात पर आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से अवैध बालू खनन को लेकर कठोर कार्रवाई की मांग किया है।