संदिग्ध हालत में दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव

  • Post By Admin on Feb 14 2024
संदिग्ध हालत में दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड 4 कटेहर बौलीपार गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध हालत में पंखा से झूलता हुआ शव बरामद किया गया। जो कि बिना किसी सहारा के ही दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक वार्ड संख्या चार कटेहर बौलीपार ग्रामवासी झारखंड पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत कृष्ण नन्दन महतो का पुत्र प्रेमनाथ पटेल (23) है। 

युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है। साथ ही युवक के गले में रहे सोने की चेन, हाथ में पहनी हुई अंगूठी, डेढ़ लाख का स्मार्ट फोन और अधिक मात्रा में रहे नकदी रुपए के गायब होने से परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। कहा ये जा रहा है कि युवक की हत्या किसी अन्य जगह की गई और फिर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने की असफल कोशिश हुई है क्योंकि मौके पर से या कमरे से कोई भी सुसाईड नोट तक नहीं पाया गया है। घटना को लेकर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार रात्रि में 11ः30 बजे दो बाईक सवार चार युवकों को मकान के आस-पास रेकी के लिए आते-जाते देखा गया। बहरहाल परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।