दो सगे भाई समेत 5 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 12 2025

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार तक जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप दो सगे भाई समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर की बरामदगी की, साथ ही शराब तस्करों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में से दो सहोदर भाई थे, जो अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर से शराब ले जा रहे टाउन थाना क्षेत्र के साविकपुर वार्ड नंबर 4 के निवासी केदार साव के पुत्र मनोज कुमार और उनके सहोदर भाई काजल कुमार को 40 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों तस्करों के पास से शराब की ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जा रही बाइक भी जब्त की गई है।
इसके अलावा, कवैया थाना क्षेत्र के लखीसराय स्टेशन के नीचे किऊल नदी में से शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस ग्राम निवासी अनिल राम के पुत्र शिवनाथ कुमार को 6.660 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। इसके पास से ऑफिसर चॉइस कंपनी के 180 एमएल 37 पीस निप्स मिले।
जयरामपुर थाना क्षेत्र के ही नरसिंहपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय सागर राम के पुत्र राजेश राम को भी 14 लीटर अवैध बीयर के साथ पकड़ा गया। इसके पास से हेवर्ड 5000 ब्रांड के 500 एमएल 28 बोतल बरामद हुई। दोनों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उत्पाद विभाग ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों का मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।