14.750 लीटर शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 07 2025

लखीसराय : स्टेशन और विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 14.750 लीटर शराब बरामद की है। यह शराब विभिन्न व्यक्तियों के पास से मिली, जो अवैध तरीके से शराब बेचने का कार्य कर रहे थे।
पुलिस ने मिहिजाम राजबारी श्मसान रोड स्थित श्मसान मंदिर के निवासी भुनेश्वर मंडल की पत्नी सरस्वती देवी के पास से अवैध विदेशी शराब बरामद की। उनके पास से IMPERIAL BLUE 02.250 लीटर और BLENDERS PRIDE 02.250 लीटर कुल 04.500 लीटर शराब बरामद की गई।
दूसरी कार्यवाही में बेगुसराय जिले के फूलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहरा -01, वार्ड नं. 13 निवासी पप्पु यादव की पत्नी मंजु देवी के पास से अवैध शराब बरामद की गई। उनके पास IMPERIAL BLUE 05.250 लीटर शराब पाई गई। यह शराब किऊल थाना क्षेत्र के विच्छवे मुसहरी से जब्त की गई।
तीसरी कार्यवाही में किऊल थाना क्षेत्र के विच्छवे मुसहरी, वार्ड नं. 06 के निवासी स्व. बजरंगी मांझी के पुत्र शंकर मांझी के पास से 4.000 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।