विजय कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद जवान के वीर नारियों का सम्मान

  • Post By Admin on Jul 26 2024
विजय कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद जवान के वीर नारियों का सम्मान

मुजफ्फरपुर: विजय कारगिल दिवस के अवसर पर सुदामा न्यूज़ के द्वारा आज "जरा याद करो कुर्बानी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर कुमार सिंह, नगर निगम की महापौर निर्मला साहू, उप महापौर डॉ. मोनालिशा, साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने सामुहिक रूप से की । 

दीप प्रज्जवल के बाद देश के शहीद वीर जवानों को नमन करने के बाद 13 वीर नारियों को सम्मानित किया गया । जिसमें श्रीमती दौलती देवी, श्रीमती प्रतिभा देवी, श्रीमती राजकुमारी देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती जितेंद्री देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती सरस्वती देवी, श्रीमती मनोरमा देवी, श्रीमती मीना कुमारी, डॉ. रश्मि प्रिया, श्रीमती सुमित्रा देवी और श्रीमती पूजा देवी शामिल रहीं । 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों के बलिदान और देशभक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि "कारगिल युद्ध हमारे देश की सेनाओं की बहादुरी और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को खदेड़ा और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। कारगिल विजय दिवस हमारे जवानों के उस साहसिक प्रयास को याद करने का दिन है।"

डॉ. संजय पंकज ने शहीदों के विषय में कहा कि "शहीद हमारे देश की असली धरोहर हैं। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कारगिल विजय दिवस हमें उनके बलिदान को याद रखने और उनकी आत्मा को नमन करने का अवसर प्रदान करता है।"

महापौर निर्मला साहु ने कहा कि "कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया, वह प्रेरणादायक है। आज हम जो स्वतंत्रता और सुरक्षा का अनुभव कर रहे हैं, वह हमारे शहीदों की वजह से ही संभव है। उनकी वीरता को सलाम!"

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि "कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे देश के जवान कितने साहसी और समर्पित हैं। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की और हमें उन पर गर्व है।"

उप महापौर डॉ. मोनालिशा ने कहा कि "शहीदों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। कारगिल युद्ध में उनकी वीरता ने देशवासियों के मन में गर्व की भावना जागृत की है। हमें उनकी यादों को सजीव रखना चाहिए।"

किशलय किशोर ने कहा कि "कारगिल विजय दिवस हमारे लिए एक ऐसा दिन है जब हम अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। हमें उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करना चाहिए।"

अमर बाबू ने कहा कि "शहीद हमारे देश के सच्चे नायक हैं। उन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कारगिल विजय दिवस हमें उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।"

डॉ. मोनालिशा रॉय ने कहा कि "कारगिल विजय दिवस पर हम सभी को उन शहीदों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को देश की सेवा में खो दिया। उनका बलिदान देश के लिए अमूल्य है।"

सुदामा न्यूज़ के संस्थापक सह संपादक प्रभाष कुमार ने कहा कि "कारगिल विजय दिवस हमारे जवानों की वीरता और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रतीक है। इस दिन हमें उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "कारगिल युद्ध ने हमारे जवानों की ताकत और दृढ़ संकल्प को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। विजय कारगिल दिवस पर हमें उनके साहसिक प्रयासों को याद करते हुए देश के विकास और सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की आवश्यकता है।"

सुदामा न्यूज़ के प्रधान संपादक शिव शंकर चौधरी ने देशवासियों को शहीदों की स्मृतियों को सजीव रखने और उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा यह दिन हमें एकजुट होकर देश की सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

सुदामा न्यूज़ के संस्थापक प्रभाष कुमार ने कहा कि "देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों की वीरता को सलाम करना हमारी जिम्मेदारी है। कारगिल विजय दिवस न केवल हमारे लिए गर्व का दिन है बल्कि यह हमें हमारी सेना की क्षमता और बलिदान की याद दिलाता है। हमें इस दिन को पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाना चाहिए।"

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने शहीदों की शौर्य गाथा का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।

वीर नारियों के सम्मान के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और गणमान्य अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर किया गया । कार्यक्रम में पूर्व सैनिक रामप्रवेश जी, डॉ. मोनालिशा रॉय, अमर बाबू, किशलय किशोर, अविनाश तिरंगा, संजीव रंजन, अमित कुमार, अमृत राज, स्वेत प्रकाश, अप्पू कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए राजेश चौधरी ने जब देश के वीर जवानों की गाथा लोगों को सुनाई तो लोग खुद को रोने से नहीं रोक सके । 

कार्यक्रम सहयोगी के रूप में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा, रेजिडेंशियल वरदान प्रेप/पब्लिक स्कूल, मुज, प्रमोद कुमार, चेयरमैन संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुज, गुलाब यादव, सिद्धेश्वर फाउंडेशन, मुज, शिवपूजन कुमार, चेयरमैन शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुज, डॉ. एच. एन. भारद्वाज, बथुआ नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड, मुज, डॉ. नवनीत शांडिल्य, शिरडी साईं मॉडर्न मल्टीथेरापी सेंटर, मुज, डॉ. रीता पराशर, डीपीएस-मेट, मिठनपुरा, मुज, सिद्धार्थ सर्राफ, बीएल सर्राफ ज्वेलर्स, मुज, डॉ. बेनू वर्तिका, फर्स्ट स्टेज प्रिपेरेटरी स्कूल, मुज, श्रीमती किरण गुप्ता, आवासीय लक्ष्य स्कूल, मुज, बीकानेर एक्सप्रेस, मुज, बबली कुमारी, संस्थापक, सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट, मुज, सुगंध कुमार ठाकुर, चेयरमैन सिडको, नोएडा, राकेश कुमार, अभिनव टेक्सटाइल, मुज, तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, मुज, स्वेत प्रकाश, रेडिएंट वेलफेयर फाउंडेशन, मुज शामिल रहे । 

शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए जीएनआईओटी के राजेश झा और निशांत कुमार ने कहा कि देश के वीर जवानों के बलिदान का ही नतीजा है कि हम चैन की सांस लेते हैं । कार्यक्रम में संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेजिडेंशियल वरदान प्रेप पब्लिक स्कूल, डीपीएस मेट के बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अचंभित कर दिया वहीं लुसी के नाम से प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की बेटी ने अपने संगीत के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया ।