पहलगाम आतंकी हमले पर नेताओं का फूटा गुस्सा, एनडीए नेताओं ने कहा- चुन-चुनकर करेंगे सफाया
- Post By Admin on Apr 24 2025

पटना : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। केंद्र सरकार ने भी पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है, जिससे पाक को गंभीर जल संकट झेलना पड़ सकता है। इसी बीच एनडीए के प्रमुख नेताओं ने एक सुर में आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की बात कही है।
ललन सिंह बोले- आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा, मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि यह हमला कायरता की चरम सीमा है। उन्होंने दो टूक कहा कि "आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं और देश उनके साथ खड़ा है।"
जीतन राम मांझी की चेतावनी- ऐसी मौत देंगे कि पीढ़ियां 'दहशतगर्द' शब्द भूल जाएंगी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, "अब वह भारत नहीं रहा जहां एक गाल पर थप्पड़ खाने के बाद दूसरा गाल बढ़ा दिया जाता था। यह नया भारत है, हम चुन-चुनकर मारेंगे। ऐसी मौत मारेंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां 'दहशतगर्द' शब्द से भी कांपेंगी।"
पर्यटन पर हमला बर्दाश्त नहीं: संतोष कुमार
बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि कश्मीर की आत्मा पर्यटन है और उस पर हमला करने वालों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। उन्होंने कहा कि "हम इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं, आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब मिलेगा।"
चिराग पासवान ने जताया शोक, बदला लेने का दिया संकेत
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी हमले को अमानवीय करार देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुआ हमला निंदनीय है। इस क्रूर हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस कायराना हरकत के जिम्मेदार आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"
देश इस समय एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की मांग जोर पकड़ रही है। सरकार के रुख और नेताओं के बयानों से साफ है कि अब पाकिस्तान और आतंकियों को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा।