बक्सर की बेटी बनेंगी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री, गांव में जश्न का माहौल
- Post By Admin on Apr 30 2025

बक्सर : बिहार के लिए एक बार फिर गौरव का क्षण आया है। बक्सर जिले के छोटे से गांव भेलुपुर की मूल निवासी कमला परसाद बिसेसर त्रिनिदाद और टोबैगो की दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। हाल ही में हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (यूएनसी) को बहुमत मिला है, जिससे उनका प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। कमला इससे पहले भी 2010 से 2015 तक देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।
भेलुपुर गांव में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने बांटे लड्डू
कमला की दोबारा जीत की खबर से उनके पैतृक गांव भेलुपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई है। गांव में जश्न का माहौल है, ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में गर्व का भाव देखा गया। उनके परिजनों ने कहा कि यह केवल कमला की नहीं, बल्कि पूरे भारत और खासकर बिहार की जीत है।
पूर्वजों की धरती से जुड़ीं कमला, 2012 में की थी गांव की यात्रा
गौरतलब है कि कमला परसाद बिसेसर के पूर्वज 1889 में कोलकाता से समुद्री मार्ग द्वारा त्रिनिदाद पहुंचे थे। ब्रिटिश शासन के दौरान मजदूरी के लिए भेजे गए लोगों में उनके परदादा रामलखन भी शामिल थे, जिनका संबंध भेलुपुर गांव से था। प्रधानमंत्री बनने के बाद 2012 में कमला खुद अपने पुरखों की धरती पर आई थीं। उन्होंने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना की, अपने दूर के रिश्तेदारों से मुलाकात की और गांव के विकास के लिए आर्थिक सहायता देने का वादा किया था।
परिजनों की उम्मीद—बुआ फिर आएंगी गांव
कमला के रिश्तेदार ओम प्रकाश मिश्रा, भरत मिश्रा और चाचा जगदीश मिश्रा ने उनकी जीत को पूरे देश के लिए सम्मानजनक बताया। वहीं उनके भतीजों सोनू, मोनू, रौशन, राज, अजीत, गोलू, राहुल और दयानंद ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी बुआ फिर से किसी देश की सर्वोच्च सत्ता पर आसीन होंगी। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह एक बार फिर अपने पैतृक गांव भेलुपुर जरूर आएंगी।
भारत के लिए वैश्विक मंच पर सम्मान का क्षण
कमला परसाद बिसेसर की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। यह साबित करता है कि भारतीय मूल के लोग विश्व के किसी भी कोने में जाकर अपनी पहचान बना सकते हैं और अपनी मिट्टी से जुड़े रहकर भी वैश्विक राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।