सखी वार्ता कार्यक्रम : बाल विवाह व महिला अधिकारों पर दिया गया जागरूकता संदेश

  • Post By Admin on Jan 30 2026
सखी वार्ता कार्यक्रम : बाल विवाह व महिला अधिकारों पर दिया गया जागरूकता संदेश

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण कार्यालय, लखीसराय में शुक्रवार को सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पाण्डेय ने की।

इस अवसर पर श्रीमती बंदना पाण्डेय ने बताया कि सखी वार्ता का मुख्य उद्देश्य जीविका अधिकार केंद्र के डाक समन्वयकों को महिला एवं बालिकाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों जैसे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, जेंडर हिंसा, यौन हिंसा, बाल श्रम, बाल अधिकार और महिला सशक्तिकरण पर जागरूक एवं संवेदनशील बनाना है, ताकि वे समाज में प्रभावी भूमिका निभा सकें।

सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती पूनम कुमारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं, परामर्श प्रक्रिया और घरेलू हिंसा से संबंधित सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिला अधिकारों से जुड़े कानूनों पर भी प्रकाश डाला और पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कानूनी सहयोग के बारे में बताया।

हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह को एक गंभीर सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को भी गहराई से प्रभावित करता है। उन्होंने अपील की कि बाल विवाह की किसी भी घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 पर दें।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जो सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने बाल विवाह के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में समाज की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण का अर्थ केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से सकारात्मक निर्णय लेने की क्षमता भी है।

कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जीविका अधिकार के समन्वयक शारदा कुमारी, नीतू टी, श्रियंका कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, शक्ति सदन की आवासीय अधीक्षिका श्रीमती निभा कुमारी, केस वर्कर सरिता कुमारी, परामर्शी नूतन कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नबींद्र दास सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।