जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका, डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने बक्सर से लिया अपना नामांकन वापस
- Post By Admin on Oct 21 2025

बिहार : राज्य में अभी चारों तरफ चुनाव का माहौल है। इसी बीच जन सुराज पार्टी से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में बदलाव का दावा करने वाले प्रशांत किशोर को चुनाव से बड़ा झटका लगा है। बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने नाटकीय घटनाक्रम में बीते सोमवार को अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया। डॉ सत्यप्रकाश तिवारी के इस निर्णय ने सबको चौंका दिया है। जनसुराज पार्टी उम्मीदवार डॉ तिवारी के नामांकन वापस लेने का मामला पूरे विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जिला व राज्यस्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
इस सूचना से जन सुराज पार्टी हैरान
अचानक मिली इस सूचना से जनसुराज पार्टी के नेता एवं समर्थक हतप्रभ और हैरान है। नामांकन वापसी के मामले की सभी अपने-अपने तरीके से चर्चा कर रहे हैं। यह मामला विधानसभा चुनाव के प्रारंभिक दौर में ही जन सुराज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जन सुराज के सूत्रों ने बताया कि पूरे बिहार में डॉ सत्यप्रकाश तिवारी इकलौते उम्मीदवार है जिन्होंने नामांकन वापस लिया है। स्वास्थ्य कारणों से नामांकन वापस लेने का बहाना बनाया जा रहा है।
नामांकन वापस लेने के बाद लोजपा प्रत्याशी से मिले डॉ सत्यप्रकाश
नामांकन वापस लेने के बाद डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने लोजपा प्रत्याशी से मुलाकात की सत्य प्रकाश ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा है कि एनडीए की बिहार में सरकार बनेगी। ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय को जिताने की अपील की है। सत्यप्रकाश तिवारी के इस कदम से राजनैतिक गलियारे में चर्चा गर्म है।
जन सुराज 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
प्रशांत किशोर ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर बिना किसी से गठबंधन किए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जन सुराज पार्टी ने सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। मीडिया के मंचों पर प्रशांत किशोर दावा करते हैं कि उनकी पार्टी 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार में सरकार बनाएगी और बदलाव लाएगी। लेकिन, चुनाव से पहले ही उनका कुनबा बिखरने लगा है। टिकट बंटवारे के बाद उनकी पार्टी में कलह और विद्रोह का दौर जारी है।