मुरौल और बंदरा में खुलेगा एसबीआई का नया ब्रांच
- Post By Admin on Aug 08 2024
मुजफ्फरपुर : जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जीविका समूह से जुड़ी दीदियों और अन्य लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुरौल और बंदरा में नई शाखाएं खोलने की घोषणा की है। यह जानकारी एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने दी।
एसबीआई द्वारा जीविका समूह के बचत खाते और क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिवहर और मुजफरपुर के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक और कई जीविका कर्मी शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ जीविका महिला कर्मियों, मुख्य अतिथि संजीत कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक बैंक लिंकेज पुष्पेंद्र तिवारी और डीपीएम जीविका अनीशा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एसबीआई ने जीविका समूह की दीदियों के व्यक्तिगत और समूह खातों के माध्यम से अधिक से अधिक लिंकेज का लाभ देने का वादा किया। विदित हो कि एसबीआई द्वारा जीविका समूह की महिलाओं को लोन प्रदान किया जा रहा है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
बैठक में पुष्पेंद्र तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में एसबीआई द्वारा दीदियों को अधिक से अधिक क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। उप महा प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा ने कहा कि एसबीआई जीविका दीदियों की आर्थिक तरक्की में सदैव मदद करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दीदियों द्वारा समय पर ऋण वापसी के कारण एनपीए नगण्य है, जिससे बैंक का विश्वास जीविका समूहों पर बढ़ा है।
इस अवसर पर चंद्रप्रभात कुमार, कुणाल मिश्रा, पूजा कुमारी, राजेश कुमार, राजीव रंजन, मशरूर अहमद, अर्चना कुमारी, प्रणव कुमार सहित कई जीविका कर्मी उपस्थित थे। एसबीआई की यह पहल जीविका समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।