शिक्षित बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करें युवा : प्रो. ओम प्रकाश राय

  • Post By Admin on Jan 24 2025
शिक्षित बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करें युवा : प्रो. ओम प्रकाश राय

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कॉलेज के कला ब्लॉक स्थित बीबीए सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 'नेताजी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान' विषय पर आयोजित विचार-गोष्ठी। छात्रों ने नेताजी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। श्वेता, न्यासा और अंशु कुमार ने एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर सभी का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और देश की सेवा के लिए प्रेरित होना चाहिए। प्रो. राय ने आगे कहा कि आज के युवाओं को देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें शिक्षित और कुशल बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ऋतुराज कुमार, एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार, डॉ. एनएन मिश्रा, डॉ. विजय कुमार,  डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने को अपील की। एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंशु कुमार, आफताब, न्यासा, श्वेता, शिवम, स्मृति, कुमारी नैना और अन्य स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।