युवा महोत्सव का समापन, 15 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित

  • Post By Admin on Oct 29 2024
युवा महोत्सव का समापन, 15 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित

लखीसराय : जिले में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का समापन रविवार और सोमवार को म्यूजियम एवं खेल भवन में हुआ। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों और शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

समापन समारोह म्यूजियम के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया l जिसमें जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने जानकारी दी कि महोत्सव में शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य, समूह लोक नृत्य, हारमोनियम वादन, एकल लोक गायन, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, भाषण, कहानी लेखन, और कविता लेखन जैसे विभिन्न कलाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप शास्त्रीय गायन में रितिका पांडे, आर्यन कुमार और निधि कुमारी, शास्त्रीय वादन में आर्यन कुमार, विवेक कुमार, सचिन कुमार, शास्त्रीय नृत्य में सानिया शाह, प्रिंस कुमार, स्वीकृति कुमारी, समूह लोक नृत्य में प्रिया रंजन कुमारी, आरूषी शर्मा, अंजली कुमारी, एकल लोक गायन में देवदत कुमार, रितिका पांडे, अवध कुमार और लघु नाटक में अंकित राज, कुमारी दीप ज्योति, अंकुश कुमार ने सफलता हासिल की।

इनके अलावा चित्रकला में राखी कुमारी, अमन कुमार, आकांक्षा कुमारी, मूर्तिकला में निकेश कुमार, जयराम कुमार, राधा कुमारी, फोटोग्राफी में राहुल वारसी, अविनाश कुमार, सुमित कुमार, बकतृता में जितेंद्र कुमार झा, राजा कुमार, मोहम्मद इरशाद आलम, कहानी लेखन में स्नेहा भारती, प्रियांशु कुमार, लक्ष्मी कुमारी और कविता लेखन में पवन कुमार, अंकित कुमार, अभिमन्यु कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।