सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान

  • Post By Admin on Nov 19 2024
सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान

लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में ईख लदे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना उदरंगी गांव के समीप हुई। मृत युवक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव निवासी जतरु उरांव के पुत्र रूपेश उरांव (22 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी तालाब के समीप की है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।