लोहरदगा विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कर्मी रवाना

  • Post By Admin on Nov 12 2024
लोहरदगा विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कर्मी रवाना

लोहरदगा : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोहरदगा विधानसभा सीट पर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को मतदान कर्मियों को उनके संबंधित कलस्टर के लिए रवाना किया गया। चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिए कि वे समय पर अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराएं।

चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार, मतदान के दिन सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाएगा।