होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने के दौरान युवक की मौत, शराब और दवा का ओवरडोज बना कारण

  • Post By Admin on Jan 16 2025
होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने के दौरान युवक की मौत, शराब और दवा का ओवरडोज बना कारण

ग्वालियर : ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में एक होटल में ठहरे लखनऊ निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ग्वालियर बिजनेस टूर पर आया था और उसने होटल में अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया था। घटना के पीछे शराब और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के ओवरडोज को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी दिव्यांशु एक निजी कंपनी में अधिकारी था और काम के सिलसिले में ग्वालियर आया था। उसने सोमवार को थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में कमरा नंबर 301 किराए पर लिया। मंगलवार रात उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाया।

गर्लफ्रेंड के आने से पहले दिव्यांशु ने शराब पी थी और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन भी किया था। गर्लफ्रेंड के साथ कुछ समय बिताने के बाद रात करीब 11 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। दिव्यांशु को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

होटल के कमरे से मिले सबूत

पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के रैपर बरामद किए। डॉक्टरों का कहना है कि शराब और दवा के मिश्रण से शरीर पर गंभीर असर पड़ा, जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

गर्लफ्रेंड से पूछताछ

घटना के बाद पुलिस ने दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गर्लफ्रेंड ने बताया कि दिव्यांशु ने शराब पीने के बाद दवा का सेवन किया था। दवा लेने के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने यह भी बताया कि दिव्यांशु पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या से परेशान नहीं था।

परिवार का बयान

दिव्यांशु के परिवार को घटना की जानकारी दी गई। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है।