चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, भाजपा नेता के नाम पर था बाइक का नंबर
- Post By Admin on Feb 04 2025

पूर्वी चंपारण : जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को चोरी की स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह के ग्लैंबर बाइक का नंबर अंकित था। यह मामला पुलिस की तहकीकात में सामने आया है। पकड़े गए युवक की पहचान श्रीकृष्ण नगर निवासी राजू यादव के रूप में हुई है।
भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उक्त चोर के कारण वह पहले भी अपनी बाइक से जुड़ी समस्याओं का सामना कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक घर में रहने के बावजूद दो बार फाइन चुका चुके हैं। ओमप्रकाश सिंह ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
तुरकौलिया थाना के दारोगा रामप्रवेश सिंह ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, बाइक पर अंकित नंबर से ही यह खुलासा हुआ कि यह चोरी की बाइक भाजपा नेता के नाम पर अंकित थी, जो पुलिस जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी बनी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राजू यादव के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए कार्यवाही की जाएगी।