पतंजलि योग समिति लखीसराय में योग कक्षा, निःशुल्क सलाह उपलब्ध
- Post By Admin on Dec 20 2024

लखीसराय : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में पतंजलि योग समिति लखीसराय द्वारा योग कक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य के प्रभारी और हरिद्वार से आए हुए सुनील स्वाभिमानी करेंगे। यह कक्षा सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित होगी।
कार्यक्रम में योग से संबंधित जानकारी दी जाएगी और विभिन्न प्रकार के रोगों के निराकरण के लिए निःशुल्क सलाह भी प्रदान की जाएगी। आयोजकों ने सभी नागरिकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।