32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारी हेतु कार्यशाला का आयोजन आज
- Post By Admin on Nov 11 2024

लखीसराय : 32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारी के लिए लखीसराय जिला मुख्यालय के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महिला विद्या मंदिर, पुरानी बाजार, चितरंजन रोड में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में संबंधित शिक्षकों को बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन और विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट प्रदर्शन के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक अरविंद कुमार भारती ने जानकारी दी कि राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के आदेश के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से भी इस कार्यशाला में संबंधित शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम चार और अधिकतम दस प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए जा सकें। जिससे चयनित प्रतिभागी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग ले सकें।