लखीसराय में साँस कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन
- Post By Admin on Nov 14 2024
लखीसराय : सदर अस्पताल, लखीसराय के गैर संचारी रोग प्रभाग के सभागार में सिविल सर्जन-सह-सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय की अध्यक्षता में साँस कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय और जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यशाला में सिविल सर्जन सह सचिव ने बताया कि बच्चों में होने वाले निमोनिया के प्रबंधन के लिए साँस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत तीन मुख्य रणनीतियाँ शामिल हैं उपचारात्मक प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं का कौशल क्षमता निर्माण और समुदाय एवं संस्थान स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान का आयोजन।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला योजना समन्वयक ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कार्यक्रम के उद्देश्यों और गतिविधियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि साँस अभियान 2024-25 का आयोजन 12 नवंबर 2024 (विश्व निमोनिया दिवस) से लेकर 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य निमोनिया के लक्षणों, देखभाल, प्रबंधन, रोकथाम और उपचार के पहलुओं पर जागरूकता पैदा करना और टीकाकरण को बढ़ावा देना है ताकि बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके।
कार्यशाला में सभी आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया ताकि वे शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया के लक्षण पहचानकर उन्हें अस्पताल रेफर कर सकें। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया और लक्षित बच्चों को निमोनिया का टीका लगाने की आवश्यकता को बताया। इस कार्यशाला में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक भी उपस्थित थे।