सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला आयोजित, कम्पोस्टिंग यार्ड का हुआ शुभारंभ

  • Post By Admin on Feb 13 2025
सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला आयोजित, कम्पोस्टिंग यार्ड का हुआ शुभारंभ

लातेहार : बुधवार को समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विधायक रामचंद्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक सी. श्रीनिवासन और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला का उद्देश्य जिले में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी विधियों को लागू करना था, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक सी. श्रीनिवासन को सम्मानित किया और कहा कि ठोस व तरल कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करके जिले को स्वच्छ और हरा-भरा बनाया जा सकता है।

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लातेहार को शून्य-अपशिष्ट बनाने और भविष्य के पर्यावरणीय प्रशिक्षकों का निर्माण करना है। उन्होंने आगे बताया कि जिले में कम्पोस्टिंग यार्ड स्थापित किया गया है, जहां गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी और सूखे कचरे को पुनर्चक्रित किया जाएगा।

इसके बाद, राजकीय बुनियादी विद्यालय में एसएलआरएम प्रोजेक्ट के तहत कम्पोस्टिंग यार्ड का शुभारंभ विधायक रामचंद्र सिंह ने किया। उपायुक्त ने इस परियोजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह ग्रीन एंड क्लीन लातेहार मिशन का हिस्सा है और इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले चुने गए ब्लॉक में लागू किया जाएगा।

इस मौके पर 36 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को एसएलआरएम मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम (एमटीटीपी) में शामिल किया गया, जो अपने-अपने पंचायतों में जाकर अन्य लोगों को कचरा प्रबंधन की तकनीकी विधियों के बारे में प्रशिक्षण देंगी। उपायुक्त ने यह भी बताया कि उनका लक्ष्य 26 जनवरी 2026 तक लातेहार को कचरा मुक्त बनाना है।

कार्यक्रम में भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक सी. श्रीनिवासन, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य और कई अन्य स्थानीय नेता और अधिकारी मौजूद थे।