एसपी कुमार गौरव ने छिपादोहर थाना व केड़ पुलिस पिकेट का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Feb 13 2025
एसपी कुमार गौरव ने छिपादोहर थाना व केड़ पुलिस पिकेट का किया निरीक्षण

लातेहार : जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बुधवार को छिपादोहर थाना और केड़ पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और थाना परिसर की स्थिति का जायजा लिया।

एसपी कुमार गौरव ने थाना निरीक्षण के बाद केड़ स्थित आईआरबी पुलिस पिकेट का भी दौरा किया। इस मौके पर एसडीपीओ भरत राम, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, एसआई रितेश कुमार राव, बिकाशेंदू त्रिपाठी, एएसआई राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

एसपी ने पुलिसकर्मियों से अनुशासन बनाए रखने और उनकी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान के इस निरीक्षण से स्थानीय पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है और यह संदेश भी गया कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पूरी तरह से सजग है।