कुंभ से लौटते हुए सांसद महुआ मांझी का हुआ एक्सीडेंट, बेटे ने बताया पूरा हादसा

  • Post By Admin on Feb 26 2025
कुंभ से लौटते हुए सांसद महुआ मांझी का हुआ एक्सीडेंट, बेटे ने बताया पूरा हादसा

लातेहार : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। यह हादसा लातेहार जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर हुआ, जब महुआ मांझी अपनी कार से प्रयागराज से रांची लौट रही थीं। हादसे में महुआ मांझी के बाएं हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

हादसा रात के ढाई बजे हुआ

दुर्घटना रात करीब ढाई बजे लातेहार जिले के होटवाग गांव के पास हुई, जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े के अनुसार, हादसे के बाद महुआ मांझी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया।

महुआ मांझी के बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर

सदर अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, महुआ मांझी के बाएं हाथ की कलाई में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनके शरीर में चोटें हैं, जिनमें पसलियों में हल्का फ्रैक्चर और हाथों में गहरी चोटें शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि महुआ मांझी की कलाई की सर्जरी की जाएगी और उनकी हालत अब स्थिर है।

महुआ मांझी के बेटे ने बताया हादसे का विवरण

महुआ मांझी के बेटे सोमवित मांझी ने इस हादसे का विस्तार से विवरण देते हुए बताया कि वह अपनी मां और पत्नी के साथ महाकुंभ से लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा, “मैं कार चला रहा था और मुझे रात 3:45 बजे नींद आ गई, जिसके बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। मैंने अपनी मां को बाहर निकाला और देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था।”

सोमवित मांझी ने यह भी बताया कि उनकी मां के सीने और हाथों में बहुत दर्द था। पहले उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर रांची भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि महुआ मांझी की पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं और उनकी कलाई की सर्जरी करनी होगी।

झारखंड के राजनीतिक जगत में चिंता की लहर

महुआ मांझी की चोटों के बाद झारखंड के राजनीतिक हलकों में चिंता की लहर है। उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन दुर्घटना के कारण कई लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। महुआ मांझी की सर्जरी के बाद उनकी सेहत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।