अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष शिविर आयोजित करने पर कार्यशाला

  • Post By Admin on Apr 02 2025
अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष शिविर आयोजित करने पर कार्यशाला

लखीसराय: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विशेष विकास शिविरों के आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभियान चलाकर उन व्यक्तियों को सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं, जो अब तक इससे वंचित हैं। उन्होंने इस योजना को सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि 19 अप्रैल 2025 से जिले के सभी अनुसूचित जाति टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां इन समुदायों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ये विकास शिविर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान की निगरानी जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त करेंगे, जबकि प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

इस कार्यशाला में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS) सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।