दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, महिला की पति सहित दो घायल 

  • Post By Admin on Nov 04 2024
दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, महिला की पति सहित दो घायल 

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चोटहा झुलौना गांव के बीच स्थित छह नंबर पुल के निकट मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में गंगा स्नान के लिए जा रही महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में महिला के पति एवं दूसरा बाइक चालक घायल हो गया। 

पीड़ित की पहचान शेखपुरा जिला के कंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंझौरी गांव निवासी मुसहरु महतो के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के तौर पर हुई है जबकि मृतका की पहचान उनकी 25 वर्षीय पत्नी डोली कुमारी के रूप में जबकि दूसरे बाइक सवार की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के साविकपुर गांव निवासी दीपक पांडे के 35 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ कारू पांडे के रूप में हुई। 

स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ. हरदीप बागेड़िया ने महिला के मौत की पुष्टि करते हुए घायल दोनों युवक का इलाज शुरू किया। 

चिकित्सक ने बताया कि महिला के सदर अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी जबकि घायल में एक की स्थिति गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। 

जानकारी के अनुसार डोली कुमारी पति मुकेश कुमार के साथ छठ पूजा अनुष्ठान के लिए गंगा स्नान के लिए बड़हिया गंगा घाट जा रही थी। 

जबकि अमन रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित किसी बैंक में कार्यरत होने के कारण ड्यूटी के लिए जा रहा था। छह नंबर पुल के निकट दोनों बाइकर के आमने-सामने टक्कर में दुर्घटना हुई। 

अमन की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। मुकेश का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। 

ज्ञात हो गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहे दो महिला की दो दिन के अंतराल में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।