विज्ञान दक्षता परीक्षा एवं गणित ओलंपियाड के विजेताओं को सम्मानित किया गया

  • Post By Admin on Apr 02 2025
विज्ञान दक्षता परीक्षा एवं गणित ओलंपियाड के विजेताओं को सम्मानित किया गया

लखीसराय: गांधी मैदान स्थित खेल भवन में महान गणितज्ञ पद्मश्री वशिष्ठ नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विज्ञान दक्षता परीक्षा एवं गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) यदुवंश राम ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी शिक्षक श्रवण कुमार और बबीता कुमारी ने निभाई। ओलंपियाड का सफल आयोजन नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत और गणितज्ञ को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीईओ यदुवंश राम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मान

इस अवसर पर विज्ञान दक्षता परीक्षा में सफल 62 छात्र-छात्राएं और गणित ओलंपियाड में सफल 43 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने चयनित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा,

"विज्ञान दक्षता परीक्षा एवं गणित ओलंपियाड में सफल छात्र-छात्राएं बेहद प्रतिभाशाली हैं। जिला प्रशासन उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने शोध से आइंस्टाइन के सिद्धांत को चुनौती दी थी। गणित के क्षेत्र में उनका योगदान देश हमेशा याद रखेगा।"

नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा को सम्मानित किया गया

सितंबर से मार्च तक सात क्विज प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा को चादर एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, अशोक धाम महोत्सव के अवसर पर शिव-शक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा भी की गई।

उल्लेखनीय अतिथि और समापन

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वासुकीनाथ सिंह, गोविंद कुमार, प्रियामा कुमारी, ब्रह्मचारी संतोष कुमार, कृष्ण मुरारी, लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान "जन गण मन" के साथ किया गया।