चंपारण में भारत बंद का व्यापक असर

  • Post By Admin on Aug 21 2024
चंपारण में भारत बंद का व्यापक असर

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पूर्वी चंपारण जिले में व्यापक असर दिखने को मिला. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल समेत इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया था. भारत बंद को लेकर बुधवार की सुबह से ही बंद समर्थक जिले की सड़कों पर उतर आए. बंद का असर बाजार के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है. जिला मुख्यालय मोतिहारी में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. शहर के बरियारपुर बाईपास चौक, होटल रामसन प्लाजा के समीप और दुर्गा चौक के समीप प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से एन एच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं बंद समर्थको ने अरेराज-मोतिहारी पथ को पुरानी पेट्रोल पम्प,मानिकपुर एवं परशुरामपुर चौक सहित आधा दर्जन स्थानों पर आगजनी कर जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मोतिहारी में भारत बंद का नेतृत्व गोढ़वा के मुखिया राजू बैठा के अलावें कांग्रेस,राजद एवं वाम दलों के नेताओं ने किया.

ग्रामीण इलाके में भी सड़क पर उतरे लोग

जिला मुख्यालय मोतिहारी के अलावें जिले के ढाका, घोड़ासहन, चिरैया, पताही, पकड़ीदयाल, मधुबन, चकिया, मेहसी, केसरिया, कोटवा, संग्रामपुर, अरेराज एवं सुगौली सहित अन्य स्थानों पर भी सड़कें जाम रही. बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर बाजार, बैंक एवं सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों को बंद कराया. केसरिया में स्थानीय पितांबर चौक पर बंद समर्थकों के एक जत्थे ने स्टेट हाइवे 74 को घंटों जाम रखा. बंद का असर रेल सेवा पर भी देखा गया. भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद रहा.