थलपति विजय ने किया इफ्तार पार्टी होस्ट तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाया भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
- Post By Admin on Mar 12 2025

चेन्नई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार और अब राजनीति में कदम रखने वाले थलपति विजय के खिलाफ चेन्नई में शिकायत दर्ज की गई है। अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने रमजान के पवित्र महीने में एक दिन का रोजा रखने और इफ्तार पार्टी आयोजित करने के दौरान मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब थलपति विजय ने रमजान के पहले दिन एक दिन का रोजा रखा और एक इफ्तार पार्टी होस्ट की। इस इफ्तार पार्टी के दौरान दावा किया गया कि वह नमाज पढ़ते हुए भी दिखाई दिए थे और इस आयोजन में शराबी और हुड़दंगियों की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई गई है। तमिलनाडु सुन्नत जमात ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान की पवित्रता का उल्लंघन किया गया। संगठन ने आरोप लगाया कि इससे मुसलमान समुदाय की भावनाओं को आघात पहुंचा है और कार्यक्रम ने समुदाय के बीच सद्भावना बढ़ाने की बजाय उसे ठेस पहुंचाई है।
शिकायत में क्या कहा गया?
तमिलनाडु सुन्नत जमात ने इस इफ्तार कार्यक्रम में शराब और हुड़दंगियों की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अवसर की पवित्रता का उल्लंघन किया। इसके अलावा, संगठन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कानूनी कार्यवाही की मांग की है ताकि सम्मान और प्रतिष्ठा बनी रहे।
पहले भी हुए थे विवाद
चर्चा के मुताबिक, तमिलनाडु सुन्नत जमात ने थलपति विजय के पिछले आयोजनों का भी जिक्र किया। विशेष रूप से, विक्रवंडी में हुए उनके पहले राजनीतिक राज्य सम्मेलन का उदाहरण दिया गया, जिसमें सुविधाओं की कमी के कारण लोग प्यास से बेहाल हो गए थे। इससे पहले भी आयोजनों में खामियों को लेकर आलोचना की गई थी।
कानूनी कार्यवाही की मांग
संगठन ने इस शिकायत में कहा है कि यह कदम प्रचार के लिए नहीं, बल्कि भविष्य में होने वाले धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए कानूनी कार्यवाही जरूरी है।
थलपति विजय की पृष्ठभूमि
बता दें कि थलपति विजय के पिता क्रिश्चियन हैं और मां हिंदू हैं और वह हमेशा से ही सांप्रदायिक सद्भाव और एकता की बात करते आए हैं।
थलपति विजय की आगामी फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ है, जिसका निर्देशन एच विनोथ कर रहे हैं। यह फिल्म एक एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा होगी, जिसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियामणि समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।