घर वाले नहीं माने तो प्रेमी जोड़े ने खा लिया जहर
- Post By Admin on Feb 27 2025
.jpg)
धनबाद : बुधवार को झारखंड के कुमारधुबी गांव में एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जान देने की कोशिश में जहर खा लिया। समय रहते ही उनकी जन बचा ली गई। हालत सुधरने पर परिजनों ने अस्पताल में ही उनकी शादी करवा दी।
झारखंड के कुमारधुबी गांव में एक प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। इसलिए परिजनों की नाराजगी से परेशान होकर दोनों प्रेमियों ने जहर खा लिया। पहले प्रेमी ने जहर पी लिया जिसे देखकर प्रेमिका ने भी अपनी जान देने की कोशिश की । लेकिन किस्मत ने साथ दिया और दोनों की जन बच गई।
उनके इस कदम से प्रभावित होकर परिवार वालों ने अस्पताल परिसर में ही उनकी शादी करवा दी और दोनों प्रेमियों की जान बच गई।