धनबाद में खदान हादसों ने ली कई जिंदगियां, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

  • Post By Admin on Sep 06 2025
धनबाद में खदान हादसों ने ली कई जिंदगियां, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

धनबाद : झारखंड के धनबाद में शुक्रवार को भू-धंसान की दो बड़ी घटनाओं ने कोयलांचल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना बीसीसीएल की 4 नंबर खदान एरिया की है, जहां आउटसोर्सिंग पर काम कर रही मां अंबे कंपनी की सर्विस वैन करीब 100 फीट गहरी पानी से भरी खाई में समा गई। वैन में सवार छह मजदूरों के जिंदा बचने की संभावना नगण्य बताई जा रही है।

आठ घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद न तो मजदूरों और न ही वैन का कोई सुराग मिल पाया है। मौके पर बीसीसीएल प्रबंधन और रेस्क्यू टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

इसी दौरान, खदान क्षेत्र से कुछ दूरी पर रामकनाली ओपी अंतर्गत बट्टू बाबू बंगला के पास अचानक 300 मीटर दायरे में जमीन धंस गई। देखते ही देखते आधा दर्जन घर जमींदोज हो गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत और कई मवेशियों के दब जाने की पुष्टि हुई है, जबकि चार घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

स्थानीय सांसद ढुल्लू महतो घटनास्थल पर पहुंचे और आरोप लगाया कि हादसे सुरक्षा मानकों की घोर लापरवाही का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।

धनबाद के कोयला क्षेत्र में भू-धंसान कोई नई बात नहीं है। 27 अगस्त को गोधर इलाके में जमीन धंसने से एक महिला 15 फीट गड्ढे में समा गई थी, जबकि 18 अगस्त को जोगता थाना क्षेत्र में भी एक घर जमींदोज हो गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने खदान इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर खतरे की घंटी बजा दी है।