बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा, 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का खतरा

  • Post By Admin on Apr 15 2025
बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा, 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का खतरा

पटना : बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है और इसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कई इलाकों में तेज बारिश, वज्रपात और आंधी की चेतावनी दी गई है। भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

दक्षिण-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में भी एक-दो स्थानों पर तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात हो सकते हैं। इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। राजधानी पटना में भी बादल छाए रहने और मौसम के खराब बने रहने की संभावना है।

इससे पहले सोमवार को आई तेज आंधी और बारिश ने राज्य के 16 जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, मक्का, दलहन और मौसमी सब्जियों की फसलें तबाह हो गईं। आम के बागों में टिकोले झड़ने की खबरें भी सामने आई हैं। किसान इस मौसम से खासे परेशान हैं, क्योंकि एक ओर जहां रबी की फसलें तैयार थीं, वहीं दूसरी ओर सब्जियों और आम के फलों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल इस खराब मौसम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।