वार्ड पार्षद सुनील कुमार बने राष्ट्रीय बैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : नया बाजार, वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद सुनील कुमार को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय बैश्य महासभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पटना स्थित सोन भवन के प्रदेश स्तरीय संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर महासेठ ने उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पी.के. चौधरी द्वारा जारी पत्र में सुनील कुमार की संगठनात्मक कार्यकुशलता और सामाजिक चेतना की सराहना करते हुए उन्हें इस पद के लिए योग्य बताया गया। साथ ही उनके कार्यकाल में संगठन को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाने की उम्मीद जताई गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर महासेठ ने कहा कि सुनील कुमार की भूमिका महासभा के रचनात्मक कार्यक्रमों को सफल बनाने में अहम होगी। संगठन की ओर से उनके प्रयासों की सराहना की गई। सुनील कुमार के पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर वैश्य समाज के स्थानीय प्रबुद्ध समाजसेवियों ने खुशी जाहिर की। रामगोपाल डोलिया, रामचंद्र शाह, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण साहू, बैजनाथ गुप्ता और सुरेश गुप्ता सहित कई अन्य समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वे संगठन के विश्वास पर खरा उतरने और बैश्य समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।