मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू, घर-घर सर्वे व ऑनलाइन सुविधा से जुड़ रहे नए मतदाता
- Post By Admin on Jul 06 2025

लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की शुरुआत पूरे बिहार में हो गई है। इसी कड़ी में लखीसराय जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान एवं नामांकन अद्यतन प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से नाम जुड़वाने की सुविधा दी गई है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नागरिक आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और पात्र नागरिकों से नामांकन फॉर्म भरवा रहे हैं। साथ ही पंचायत स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां नागरिक अपने दस्तावेज और आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने नागरिकों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 या मोबाइल 06346-234705, घर 06346-234026, कार्यालय 06346-234025 पर संपर्क कर सकते हैं।
रविवार को इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती सीतु कुमारी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जीविका समूह की सीएलएफ मैनेजर्स को बीएलओ के साथ मिलकर बूथवार सहयोग हेतु प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा भी उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इसके लिए फील्ड स्तर पर तत्परता से कार्य किया जाए।
संदेश स्पष्ट है — “वोटर लिस्ट से जुड़ेंगे, तभी तो अपनी सरकार चुनेंगे।” जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी योग्य नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम जुड़वाएं और लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं।