लायंस क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

  • Post By Admin on May 11 2024
लायंस क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि लखीसराय जिले में क्लब अग्रणी रूप से सेवा कार्य करते आ रही है। अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से लखीसराय की जनता से अपील किया गया कि आने वाली 13 मई को मुंगेर लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दे।

इस मतदाता जागरूकता रैली को लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने लायंस क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि मतदान एक संवैधानिक अधिकार है और एक वोट से ना केवल हार जीत तय होती है बल्कि सरकार भी बनती है। उन्होंने ये भी बताया कि सारे लोगों को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और इसके माध्यम से एक अच्छी सरकार चुन सकते है। उन्होंने बताया कि ये रैली लखीसराय समाहरणालय से विद्यापीठ चौक तक जाएगी।

क्लब के चार्टर मेम्बर सह आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील किया कि अपनी और अपने पूरे परिवार के साथ आस-पास के लोगो में मतदान की महत्ता को बताएं। ये मतदान पाँच वर्षों में एक बार आता है और इसी के माध्यम से जनता एक अच्छी सरकार चुनती है और एक अच्छी स्थिर सरकार जनता के उत्थान के साथ साथ पूरे देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए जनता का एक-एक मत कीमती है। सारे लोगों को अपनी अपनी भागीदारी देनी चाहिए और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में क्लब के चार्टर मेम्बर राजेंद्र सिंघानिया, डॉ. कुमार अमित, क्लब के सचिव मनोरंजन कुमार के साथ क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार, संजीव कुमार, रंजन स्नेही, अरविंद भारती, डॉ. कंचन, विभाष कुमार चौधरी, गौतम गिरियगे, प्रभात रंजन, रंजन कुमार के साथ साथ कई गणमान्य लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।