विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संगठन विस्तार, हिंदू एकता और गौरक्षा पर जोर

  • Post By Admin on Jun 29 2025
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संगठन विस्तार, हिंदू एकता और गौरक्षा पर जोर

लखीसराय : जिले के कछियाना पंचायत अंतर्गत बिहटा गांव में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री कुमार ने की, जबकि संचालन बजरंग दल के बोलो उपासना प्रमुख नवीन सोनी ने किया।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जिला मंत्री श्री कुमार ने कहा कि परिषद का मुख्य लक्ष्य भारत और विदेशों में बसे सभी हिंदुओं को संगठित कर एक मंच पर लाना है। उन्होंने मांग की कि भारत में गौहत्या पर सख्त कानून बने और गौ माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा दिया जाए। साथ ही उन्होंने भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित किए जाने की बात को दोहराया।

श्री कुमार ने यह भी कहा कि जातिवाद, छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त कर हिंदू समाज में समरसता स्थापित करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।

इस बैठक के दौरान संगठन में कई प्रमुख दायित्वों की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में सुनील कुमार, गोपाल सिंह, मसूदन ताती, पवन पासवान, नारद मंडल, श्याम पंडित, अरुण कुमार, राम साव, प्रशांत कुमार, मंटू कुमार, रामरतन कुमार, इंद्रदेव मंडल, संतोष कुमार और रोशन कुमार शामिल रहे।

कार्यक्रम में संगठन के भावी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की गई और आने वाले दिनों में गांव-गांव जाकर हिंदू समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।